Samastipur News:समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय इकाई की बैठक महाविद्यालय अध्यक्ष रजनीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय में व्याप्त समस्या, शैक्षणिक सर्वेक्षण, सदस्यता अभियान, 9 जुलाई स्थापना दिवस आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सफल बनाने की रणनीति तय की गई. नगर सह मंत्री विनीत कुमार ने कहा कि आगामी 22 जून से विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक सर्वेक्षण अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुनेगा एवं छात्रों की समस्या से संबंधित मांग पत्र महाविद्यालय प्रशासन को सौंप कर समस्या के समाधान की मांग करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद के द्वारा महाविद्यालय में कॉमर्स, गृह विज्ञान एवं संगीत की पढ़ाई शुरू करवाने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया जायेगा. मौके पर कॉलेज अध्यक्ष रजनीश कुमार, नगर सह मंत्री विनीत कुमार, जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य, कल्याण छात्रावास प्रमुख प्रिंस चौधरी, कॉलेज शाह मंत्री सुमित रॉय, दिलखुश कुमार, राकेश कुमार, प्रियांशु कुमार, अभिषेक कुमार, साजिद कुमार, छोटू कुमार, अमरजीत कुमार, निखिल कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है