Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के 2849 स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षा के प्रति संवेदनशील, जागरूक और जिम्मेदार बनाने की पहल तेज की गई है. ऐसा करने के उद्देश्य से प्रत्येक स्कूल में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन/पुनर्गठन किया जाना है. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन बताते हैं कि गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा के साथ-साथ ऐसी गतिविधियां को बढ़ावा देना और परिणामदायक बनाने का कार्य नई शिक्षा नीति के तहत अनिवार्य है. वास्तव में यह क्लब छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और समुदाय को एक मंच पर लाने से जुड़ी एक रचनात्मक पहल है. यह क्लब पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करेगा. डीपीओ एसएसए ने बताया कि इको क्लब छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संबंधी मुद्दों जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, जैव विविधता के नुकसान आदि के बारे में जागरूक करना है. इको क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करते हुए नियमित रूप से पेड़ लगाने, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण और ऊर्जा का सही उपयोग जैसे मौलिक जरूरतों को आदत में शामिल करना है. इस क्लब का मूल कार्य समाज और बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना है. ताकि सब लोग अपने आसपास के वातावरण को बचा सकें और भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया बना सकें. इको क्लब से जुड़े विद्यार्थियों को वृक्षारोपण, सफाई अभियान, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी आदि जैसे पर्यावरण संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इको क्लब छात्र-छात्राओं को अपने स्थानीय पर्यावरण को समझने और उसके महत्व को जानने में मदद करेगा. संबंधित सभी गतिविधियां इको क्लब फॉर लाइफ के पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी. ताकि उनका अवलोकन, मूल्यांकन और निर्देशन मंत्रालय द्वारा किया जायेगा. मिली जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर स्टेट द्वारा की गई रैंकिंग में 12वीं स्थान पर है.
प्रत्येक सप्ताह होगी समीक्षा
ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं या नहीं इसकी समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जायेगी. ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ के लिए एलिमेंट्री स्कूलों को 15 हजार रुपए, प्राइमरी स्कूल को 5 हजार रुपए और सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 25 हजार रुपए की राशि दी जायेगी. अब यूथ और ईको क्लब का नाम बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से बदल कर ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ कर दिया गया है. इसके साथ ही स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराने को लेकर भी स्कूलों को सूची भेजी गई है. अलग-अलग प्रखंड के बीपीएम की ओर से प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी. इसके साथ ही ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत आयोजित गतिविधियों से संबंधित 10 से 12 फोटोग्राफ और एक से दो मिनट का वीडियो जिला शिक्षा कार्यालय को भेजना अनिवार्य होगा. राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये जल जीवन हरियाली मिशन और इसके उद्देश्य से विद्यार्थियों को अवगत कराने के लिए ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ में 11 थीम निर्धारित की गयी है. निर्धारित थीम के आधार पर सभी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित कराई जायेंगी. इनमें जल संरक्षण और पुनर्भरण, वर्षा जल संचयन, वृक्षारोपण और हरियाली विस्तार, स्थानीय समुदायों का सशक्तीकरण, प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण, सौर ऊर्जा का संवर्धन, मृदा स्वास्थ्य का संरक्षण, कचरा प्रबंधन, सतत कृषि प्रथाओं का प्रोत्साहन, जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलन और सामुदायिक भागीदारी और जागरूकता थीम को शामिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है