Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कालेज में शनिवार को मुस्कान डीडीएसी के तत्वावधान में जागरूकता कार्यशाला सह शपथ ग्रहण समारोह हुआ. संबोधित करते हुए अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि नशा के कारण समाज में विकृति आती है. नशा एक व्यक्ति के व्यक्तित्व का सर्वनाश कर देता है. व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र पुनर्निर्माण की बात संभव है. उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है. इसलिए नशामुक्त भारत अभियान में पूर्ण सहयोग देना देशवासियों का कर्तव्य है. अध्यक्षता करते हुए डीडीएसी के काउंसलर अमित कुमार वर्मा व मैनेजर राज कुमार ने नशा से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया. वहीं सोशल वर्कर संजय कुमार ने समाज में अभियान को प्रसारित करने का आह्वान किया. इस अवसर पर उपस्थित सीपीएलआई के टीसी केएम पाठक, आउट रीच वर्कर राहुल कुमार, राहुल कुमार सिंह, मनोजरंजन कुमार, सीतेश कुमार ने अभियान से जुड़ी जानकारियों से छात्राओं को अवगत कराया. मौके पर छात्राओं ने एक स्वर से नशा को समाज को मुक्त कराने के लिए इसकी शुरुआत अपने घर व आसपास से करने का संकल्प लिया. साथ ही लोगों को जागरूक करने का विश्वास दिलाया. इस अवसर पर कुमकुम, आशी, आदिति, अनुष्का, दीपम, छोटी, गुड़िया, रिसा, पूजा, नूपुर, पूनम, शाम्भवि, मुस्कान समेत दर्जनों छात्राएं मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है