Samastipur News:पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित परिसर के पीएसएस में 33/11- 5 एमवीए का एडिशनल ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन किया गया है. जानकारी देते हुए कनीय अभियंता रेयाज अहमद ने बताया कि पूसा पीएसएस से 8 अदद वाले 11 केवी फीडर के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाती है. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय सहित खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक लोड होने के कारण उपभोक्ताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इसे विभागीय उच्चाधिकारी के आदेशानुसार अत्यधिक लोड वाले कठिनाई को खत्म किया गया है. इसके बावजूद उपभोक्ताओं की समस्या के मद्देनजर सुविधा प्रदान करने एवं निर्बाध गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति करने के ख्याल से 5 एमवीए पीटीआर भी लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है