Samastipur News:मोरवा : ऐतिहासिक खुदनेश्वर धाम परिसर में एक महीने तक चलने वाली श्रावणी मेले को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई. लेकिन एक बार फिर प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो गया. इस बैठक में किसी भी अधिकारियों ने भाग लेना मुनासिब नहीं समझा. इस गम्भीर मुद्दों को लेकर अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी को मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा पत्र लिखा गया है. व्यवस्था को मुकम्मल रूप से सुदृढ़ करने की मांग की गई है. बताया जाता है कि सोमवार को सभी लोगों को सूचना बैठक की बाबत दी गई थी लेकिन मंदिर प्रबंधन कमेटी के कुछ एक सदस्यों के अलावा किसी भी ने भी इसमें आना मुनासिब नहीं समझा. जिसको लेकर बैठक फीका रहा. सिर्फ व्यवस्था पर चर्चा हुई. किसी भी मुद्दे को आधिकारिक रूप नहीं दिया गया. बताया गया कि लगातार बैठक अधिकारी गायब रहते हैं. जिसका नतीजा होता है कि भारी भीड़ जुटने के बाद व्यवस्था चरमरा जाती है. मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा, सदस्य मनोज कुमार झा, विजय लाल, गौरव कुमार शर्मा, जयकिशन राय, बिरिया देवी, मुखिया पीआर गोपाल आदि ने बताया कि विगत कई बैठकों से अधिकारी गायब रहते हैं जो कि आयोजन के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है. बैठक में भीड़ को देखते हुए साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, बिजली, सीसीटीवी, पेयजल, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था करने पर चर्चा हुई. जलाभिषेक एवं भीड़ को संभालने को लेकर वोलेंटियर की तैनाती करने पर भी चर्चा हुई. एक महीने तक होने वाले आयोजन को लेकर मंदिर प्रबंधन कमेटी के द्वारा मुकम्मल व्यवस्था करने पर जोर दी गयी. मौके पर उमेश झा, विभूतिनाथ झा, चन्दन कुमार, अमरनाथ राय, सुशील कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है