Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के झांसा देकर एक प्रेमी ने प्रेमजाल में फंसा एक युवती के साथ 5 वर्षों तक लिव इन रिलेशनशिप में रह कर यौन शोषण किया. इस मामले में कथित प्रेमिका ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि प्रेमी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया. अब शादी करने से इनकार कर रहा है. पहले कहता था शादी करने का वादा करता था. अब उसको छोड़ कर दूसरी जगह शादी कर रहा है. जब पीड़िता ने शादी के बारे में जाने तो अपने प्रेमी से बात की. इस पर वह दहेज के रूप में दो लाख रुपये एक मोटरसाइकिल देने को कहा. जब हमें रुपये और मोटरसाइकिल दोगे तब तुम्हारे साथ शादी करेंगे. वह हमसे शादी नहीं कर दूसरे जगह शादी कर लिया है. वहीं पीड़ित प्रेमिका न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. आपको बता दें कि विभूतिपुर में इस तरह का मामला काफी बढ़ गया है. इस तरह के मामले से पूरा विभूतिपुर में हड़कंप काम मचा हुआ है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है