24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:तबादले के बाद समारोह आयोजित कर डीपीओ को दी गई विदाई

शिक्षा भवन स्थिति बीईपी कार्यालय में बुधवार को स्थानांतरित डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई.

Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा भवन स्थिति बीईपी कार्यालय में बुधवार को स्थानांतरित डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई. समारोह की अध्यक्षता डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने की. कार्यक्रम में प्रखंड के पदाधिकारियों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया. डीईओ ने कहा कि अच्छे लोगों का हर जगह सम्मान होता है. चाहे वे जिस क्षेत्र में हो. उन्होंने मित्रवत सभी कार्य समय पर कराया. कार्य कराने की कुशल क्षमता इनमें थी जो हम लोगों को सदैव याद रहेगा. डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने कहा कि उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए बताया कि बड़े ही अनुशासित एवं कर्मठ पदाधिकारी के रूप में इन्होंने अपना परिचय दिया है. डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होना सेवानिवृत होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. इनका कार्यकाल सदैव ससमय कार्यों के निष्पादन के लिए यादगार रहेगा. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने कहा कि तीन वर्षों से ज्यादा समय के कार्यकाल में पदाधिकारियों, शिक्षकों व कर्मियों से मिले सहयोग व समर्थन के लिए आभार प्रकट किया. शिक्षकों से मुझे भरपूर सहयोग और सम्मान मिला, जो मेरे लिए यादगार रहेगा. डीपीओ मानवेन्द्र कुमार राय का स्थानांतरण जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर के पद पर किया गया है. श्री राय तीन वर्ष तक इस जिले में रहे. इन्होंने शैक्षिक नवाचार के लिए शिक्षकों को काफी प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया. खासकर नये शिक्षकों को अपने प्रतिभा प्रदर्शन का उपयुक्त मंच प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel