Opposition to the new Waqf law:समस्तीपुर : वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शनिवार को समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने चीनी मिल परिसर में प्रतिरोध सभा की. वहां से मार्च निकाल समाहरणालय पहुंचे. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुये सुरक्षा बलों ने समाहरणालय ने गेट को बंद कर दिया. प्रदर्शनकारी समाहरणालय के गेट के पास नारेबाजी की. प्रदर्शन के कारण समस्तीपुर-दरभंगा पथ पर जाम लग गया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी थी. कई स्कूली वाहन भी जाम भी फंसे थे. प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तिरंगा व मांगों की तख्ती लिये हुये थे. प्रदर्शन में बच्चे से लेकर बूढे तक शामिल थे. दिव्यांग भी ट्राइसाइकिल से पहुंचे थे. ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा थे. प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुये बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सदर एसडीओ दिलीप कुमार और सदर डीएसपी संजय पांडेय भी मौके पर मुस्तैद थे. प्रदर्शनकारियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को सौंपा. मांग पत्र में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को निरस्त करने की मांग राष्ट्रपति से की गयी है. प्रदर्शन से पूर्व चीनी मिल परिसर में इमारत-ए-शरिया बिहार, ओडिशा, झारखंड व विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शहर प्रतिरोध सभा की गयी. इमारत-ए-शरिया, पटना के सदस्य मो. अमानुल्लाह काशमी ने कहा कि यह न सिर्फ मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन है बल्कि वक्फ की संपत्तियों में सरकारी दखल को बढ़ाने वाला भी है. वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों को जगह दिए जाने से कई समस्याएं बढ़ेगी.
– चीनी मिल परिसर में हुई प्रतिरोध सभा
यह अल्पसंख्यक समाज की संपत्ति और अधिकारों पर सीधा कुठाराघात है. स्थानीय विधायक मो. शाहीन ने इसे असंवैधानिक और गंगा-जमुनी तहजीब के खिलाफ करार दिया. उन्होंने वक्फ संपत्तियों की सरकारी निगरानी और 300 साल पुराने दस्तावेजों की अनिवार्यता को लेकर चिंता जतायी. कार्यक्रम के संयोजक मो. सलाउद्दीन काश्मी ने कहा कि यह मोदी सरकार की मुस्लिम भावनाओं को आहत करने की कोशिश का हिस्सा है. प्रतिरोध सभा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. अबु तमीम, भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना, भाकपा माले जिला मंत्री प्रो. उमेश कुमार तथा माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून का विरोध किया. कहा कि यह हमारी धार्मिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहचान पर हमला है. राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि वक्फ की हिफाजत की जद्दोजहद आखिरी सांस तक जारी रहेगी. कार्यक्रम में मो. कारी मोतीउर रहमान अशरफी, डॉ. सैफुल इस्लाम, मो. रिजुउल इस्लाम रिज्जू, राजद प्रदेश महासचिव फ़ैज़ुर रहमान फैज, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, रंजीत कुमार रंभू आदि ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है