उजियारपुर . आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन आइसा उजियारपुर प्रखंड कमेटी की विस्तारित बैठक गुरुवार को कोचिंग सेंटर महेशपट्टी में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमारने की. संचालन प्रखंड सचिव रोहित कुमार ने किया. पर्यवेक्षण माले नेता महावीर पोद्दार और गंगा प्रसाद पासवान ने की. इसमें छात्र संगठन आइसा का विस्तार एवं मजबूत करने की ठोस कार्य योजना बनायी गयी. उजियारपुर प्रखंड स्थित महाविद्यालयों ,सभी प्लस टू विद्यालयों में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन का निर्माण करने का निर्णय लिया गया. भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा नवउदारवादी नीतियों को लागू करने के फलस्वरूप जो नयी शिक्षा नीति लागू की गयी है जिससे न सिर्फ फीस में काफी बढ़ोतरी हुई है बल्कि किसान और मजदूर परिवार से आने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित किया गया है. नयी शिक्षा नीति के कारण निजी कोचिंग सेंटर की इजाजत देकर सरकार शिक्षा का व्यवसायीकरण एवं बाजारीकरण कर दिया गया है. पूर्व छात्र नेता गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि संगठित छात्र आंदोलन से ही शिक्षा पर हमले का मुकाबला किया जा सकता है. मौके पर जाहिदा खातून,रीना कुमारी, रानी कुमारी, आरती कुमारी,मो फरमान, विवेक कुमार, रजनीश कुमार,पवन कुमार, संदीपा कुमारी सहित दर्जनों छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है