Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड के भगवानपुर कमला पंचायत में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखण्ड स्तरीय पंचायत अध्यक्षों की संयुक्त बैठक उजियारपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सोनू सहनी की अध्यक्षता में हुई. पार्टी प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी प्रशांत पंकज ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार में देश और बिहार प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है. इन विकास कार्यों में पार्टी के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा अपना पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्री कुशवाहा सामाजिक मुद्दों की लड़ाई लड़ते हैं. इसमें उन्हें कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है. हमें उनके हाथों को मजबूती प्रदान करना है ताकि उनका हौसला बना रहे. आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष ईं. रोशन राजा ने पार्टी की मजबूती एवं विस्तार के लिए आईटी सेल को मजबूत करने पर बल दिया. अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ते हुए इसके लिए दक्ष बनाने पर जोर दिया. मौके पर अभिषेक कुमार मोनू, अनीश कुमार, मोहित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है