Samastipur News:कल्याणपुर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर गांव के एक व्यक्ति की मौत हरियाणा के गुरुग्राम में हो गयी. परिजन शव लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के अमेठी के निकट शव वाहन एक्प्रेस वे पर किसी वाहन से जा टकराया. इसमें पांच लोगों की मौत हो गई. यह खबर गांव पहुंचते ही चीत्कार मच गया.परिजनों के अनुसार कल्याणपुर थाने के रामभद्रपुर के अशोक शर्मा (65) की मौत शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम में राज मिस्त्री के साथ काम करने के दौरान हो गई. अधिक धूप लगने से उसकी मौत का कयास लगाया जा रहा है. उसके पुत्र संतोष शर्मा सहित अन्य परिजनों का बताना है कि छोटा भाई राज कुमार दिल्ली में रहता है. पिता की मौत की खबर सुन कर गुरुग्राम पहुंचा. वहां से गांव के चाचा, मामा के साथ शव लेकर पड़ोसी रवि शर्मा व शिवाजीनगर थाने के बांदा दसौत गांव के फूलो शर्मा, ठेकेदार वारिसनगर थाने के पूरनाही िनवासी शम्भू राय के साथ शनिवार को एंबुलेंस से गांव आ रहे थे.
-गुरुग्राम से शव लेकर समस्तीपुर के रामभद्रपुर लौट रहे थे सभी
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार को सुबह उनका वाहन सड़क किनारे मछली लोड मालवाहक पिकअप से ठकरा गया. इसमें एंबुलेंस चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई. उनकी पहचान रामभद्रपुर गांव के सतीश कुमार शर्मा उर्फ राज कुमार, बलराम शर्मा के पुत्र रवि शर्मा, शिवाजीनगर थाने के बांदा के दशरथ, रवि टोल निवासी फूलो शर्मा व हरियाणा के एंबुलेंस चालक सरफराज व सहयोगी आबिद शामिल हैं. एंबुलेंस सवार ठेकेदार गंभीर रूप से घायल है.-मरनेवालों में हरियाणा का चालक व उसका सहयोगी भी शामिल
उसकी पहचान वारिसनगर थाने के पूरनाही गांव के शंभू राय के रूप में हुई है. उसे उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. कल्याणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा का बताना है कि घटना की जानकारी ली जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है