Railway news from Samastipur:
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल सहरसा से नई अमृत भारत ट्रेन चलाने जा रहा है. हालांकि अभी इसके रूट पर सस्पेंस बरकरार है. मुख्यालय हाजीपुर के स्तर से ही इसके रूट पर अंतिम मुहर लगायी जायेगी. हालांकि मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि रूट निर्णय में यात्री संख्या और आय दोनों बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है. दूसरे मंडल से गुजरने के कारण इन मंडलों की भी भूमिका होगी. जानकारी के अनुसार सहरसा से रवाना होने के बाद नई दिल्ली पहुंचने में लगने वाला समय अलग-अलग रूट पर अलग-अलग है.– झंझारपुर से 21, बरौनी होते हुए 17 घंटे लगेगी दिल्ली पहुंचने में
जहां झंझारपुर के रास्ते यह ट्रेन 21 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी वहीं बरौनी के रास्ते करीब 17 घंटे में यह दिल्ली आयेगी. ऐसे में इस नये ट्रेन के लिए कई रूट की दावेदारी है. सभी रूट समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत हैं. ऐसे में रूट पर अंतिम निर्णय होने पर अलग-अलग क्षेत्र का निर्णय टिका हुआ है.सहरसा से भी खुलने में अभी लगेगा समय
सहरसा को नई अमृत भारत ट्रेन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि अभी वहां से भी इसकी रवानगी में थोड़ा समय है. मंडल रेल प्रबंधक की मानें तो वाशिंग पिट में कुछ काम इस ट्रेन के लिए शेष बचा है. ऐसे में इसके बाद ही इसके परिचालन की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है