Samastipur News:समस्तीपुर : सहरसा से रवाना होने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत ट्रेन का समस्तीपुर जंक्शन पर विधिवत कार्यक्रम के साथ उद्घाटन किया जाना है. यह ट्रेन उद्घाटन के दिन 32 घंटे 30 मिनट का सफर तय करके लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. उद्घाटन स्पेशल अमृत भारत सहरसा जंक्शन से दिन के 11:40 बजे आयेगी. जबकि हसनपुर 13:50 में पहुंचेगी. समस्तीपुर दिन के 3:00 बजे आयेगी. 5 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 15.05 में समस्तीपुर जंक्शन से रवाना हो जायेगी. मुजफ्फरपुर यह 16 15 में. पहुंचेगी. इस दौरान करीब 26 स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है. लोकमान्य तिलक टर्मिनस यह ट्रेन रात के 23:30 में पहुंचेगी. उद्घाटन के दिन है वंदे नमो भारत ट्रेन दोनों 3 बजे के आसपास ही समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. जिसे एक साथ ही इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन कार्यक्रम किया जा सकेगा. बताते चलें कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत का रैक पहले ही सहरसा जंक्शन आ चुका है. जिसका ट्रायल अलग-अलग रेल खंडों पर लिया गया है.
Samastipur News:उद्घाटन स्पेशल खुलेगी अलौली स्टेशन से 11:40 बजे
समस्तीपुर : आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिथान रेलखंड को नई ट्रेन सेवा देने जा रहे हैं. ऐसे में उद्घाटन स्पेशल की तिथि के दिन अलौली से यह ट्रेन 11:40 बजे खुलेगी. हसनपुर रोड स्टेशन, नयानगर, रुसेराघाट, भगवानपुर देसुआ होते हुए यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन आयेगी. अलौली, बिथान दोनों स्टेशन का कंट्रोलिंग स्टेशन समस्तीपुर जंक्शन को ही बनाया गया है. यहां पर टिकट काउंटर सुविधा भी एक-दो दिन में बाहल कर दी जायेगी. इसके लिए थिक लाइन समस्तीपुर जंक्शन को मिल गया है. इसके लिए इंस्टॉल करने का काम किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार उद्घाटन के दिन स्टेशन पर कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. ऐसे में करीब 26 साल बाद अलौली रेल खंड में सवारी ट्रेन की सिटी बजेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है