Samastipur News: वारिसनगर : मुक्तापुर में तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर जारी रहा. यहां सोमवार को शिकार बने एक वृद्धजन जो सड़क से पैदल गुजर रहे थे. मामला मथुरापुर थाना क्षेत्र के दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ स्थित मुक्तापुर रेलवे गुमटी से आगे की है. मृतक की पहचान मथुरापुर थाना क्षेत्र के नगर निगम समस्तीपुर सारी मन्नीपुर वार्ड 11 निवासी योगेंद्र महतो (70) के रूप में की गई है. घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेंद्र अपने घर से पैदल मुक्तापुर रेलवे स्टेशन दरभंगा जाने के लिये ट्रेन पकड़ने घर से निकले थे. दोपहर करीब दो बजे जैसे ही मुख्य सड़क पर चढ़ते हुए स्टेशन की ओर बढ़े ही थे कि दरभंगा से समस्तीपुर की ओर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप मालवाहक गाड़ी ने उन्हें कुचल दिया. सिर कुचल जाने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने गाड़ी समेत पकड़ कर मथुरापुर पुलिस को इसकी सूचना दी. कल की घटना से खाड़ खायी पुलिस ने बिना कोई पल गवाएं घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. वहीं मालवाहक को चालक समेत पकड़ कर थाने ले आयी. इस संदर्भ में पुलिसिया कार्रवाई के वास्ते जानकारी के लिए कई बार मथुरापुर थानाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई. परन्तु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं होने से अन्य जानकारी नहीं मिल सकी. यहां दीगर हो कि रविवार की सुबह भी ठीक इसी स्थल पर हाइवा की चपेट में आने से एक युवक की जान चली गई थी. घटनास्थल पर काफी विलम्ब से पहुंचने के कारण मथुरापुर पुलिस को आक्रोशित लोगों का कोपभाजन भी होना पड़ा था. जबकि इस मामले में सड़क जाम करने वाले आधा दर्जन से अधिक लोगों पर नामजद व दर्जनों अज्ञात पर पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर करीब तीन लोगों को जेल भी भेज दिया था. इधर, दोनों घटना में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता नागमणि ने प्रशासन से पुलिस की गश्ती बढ़ाने सहित मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है