Murder in Samastipur:दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के अंजनौल पंचायत के खोसहा गांव में मंगलवार की देर रात बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों की बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें वृद्ध की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक वृद्ध की पहचान खोसहा गांव के वार्ड संख्या 4 निवासी शिवजी राय (68) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सीमावर्ती रामपुर जलालपुर निवासी वासो राय उर्फ विसो राय के बेटे और मृतक शिवजी राय के बेटे के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर विवाद हुई थी. उसी विवाद को लेकर आज मंगलवार की देर शाम दोनों के बीच पंचायत की बात हो रही थी, परन्तु विशो राय के तरफ से पंचायत ना मानते हुए मृतक के स्वजनों से मारपीट करने लगे. इसी दौरान दोनों पक्ष के बीच विवाद उत्पन हो गया. इस दौरान मृतक शिवजी राय के साथ जमकर मारपीट की गई. जिससे शिवजी राय की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना के बाद वासो राय (बीसो राय) का पूरा परिवार फरार हो गया. इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम दलबल के साथ मौके पर पहुंचाकर जांच में जुट गए. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा भी घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए थे. हालांकि, विवाद का मुख्य कारण संचार प्रेषण तक स्पष्ट नहीं हो पाई थी. इधर, पीड़ित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. सभी आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय – मंसूरचक सड़क पर शव के साथ जाम कर दिया. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि वृद्ध की पीट पीट कर हत्या की बात की जानकारी मिल रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. विवाद के कारणों अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. जांच के बाद ही कुछ बता सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है