Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती स्थित रेल ट्रैक के पास सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक जख्मी हालत में मिला. इसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई प्रकार की चर्चा की जा रही थी. हालांकि, घटना की वास्तविक जानकारी नहीं मिल सकी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी. स्टेशन अधीक्षक ने जीआरपी को खबर दी. जीआरपी के सिपाही भूषण कुमार एवं ग्रामीणों के सहयोग से युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जरुरी प्रक्रिया के बाद पटोरी जीआरपी ने शव को जीआरपी बछवाड़ा को सौंप दिया. जीआरपी बछवाड़ा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरौनी भेज दिया है.
बच्चा चोर नहीं विक्षिप्त थी महिला!
विभूतिपुर : नरहन स्टेट के लोगों द्वारा बच्चा चोर के आरोप में पुलिस को सुपुर्द की गयी महिला विक्षिप्त निकली. पुलिस ने इसका सत्यापन कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष एके कश्यप ने यह जानकारी दी. बताया जाता है कि सैदपुर चौक के निकट से एक बच्ची को खाना खिलाने का प्रलोभन देकर महिला अपने साथ नरहन ले आयी थी. लेकिन थाने पर जब महिला अंग्रेजी में फर्राटे से बोलने लगी तो पुलिस ने गहन छानबीन शुरू की. पता चला कि महिला साखमोहन स्थित अपने मायके में रह रही है. उसका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है.तेजाब कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग
समस्तीपुर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह, जिला कमेटी सदस्य दिनेश पासवान, सुरेश महतो, रामकृपाल गिरी ने सरायरंजन के पीड़ित परिवार सुरेश दास, चलितर दास, बबीता देवी बालेश्वर दास से मुलाकात की. उन्होंने कहा सामाजिक स्तर पर तेजाब की घटना एक जघन्य घटना है. जिला प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने मांग की तेजाब कांड में सभी अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हो. अन्यथा भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला प्रशासन के समक्ष आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है