Samastipur News:उजियारपुर : बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के उजियारपुर व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सीमा पर बेलारी गांव के समीप रविवार को रेल लाइन किनारे एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव मिला है. सूचना पर उजियारपुर पुलिस व मुफ्फसिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. इधर, सूचना पर शव देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. हालांकि किसी ने मृतक के शव की पहचान नहीं कर पाये. लोगों ने आशंका जतायी है कि मृतक का किसी ट्रेन से दुर्घटना का शिकार होकर मौत हो गई है. उधर, मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि उजियारपुर पुलिस के सहयोग से मुफ्फसिल थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है