Samastipur News:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी रोड नंबर पांच में सड़क किनारे गुरुवार दोपहर फंदे में लटका एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. इस दौरान सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है. घटनास्थल पर आसपास रेल कर्मियों का सरकारी आवास है. लोगाें ने बताया कि दोपहर करीब साढे बारह बजे सड़क किनारे लोगाें ने एक युवक को पेड़ में फंदे से झूलता देखा. जबकि, सुबह तक कोई घटना नहीं हुई थी. आशंका है कि युवक ने खुद ही गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली है. मृतक के शरीर पर ब्लू रंग का हाफ पैंट है. उसकी उम्र करीब 40 साल बतायी जा रही है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हुई थी. नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए 24 घंटे तक शव को पोस्टमार्टम में सुरक्षित रखा जाएगा. इसके उपरांत विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है