24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:आक्रोशित व्यवसायियों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

थाना क्षेत्र के सातनपुर में शनिवार को अचानक स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर में शनिवार को अचानक स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग बरौनी-मुजफ्फरपुर एनएच 28 (नेशनल हाइवे) सड़क को जाम कर चौक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन करने लगे. इससे उक्त नेशनल हाइवे पर करीब दो घण्टे तक वाहनो का लंबी जाम लगी रही. आक्रोशित लोग सड़क निर्माण में उड़ती धूल से हो रही परेशानी पर निर्माण एजेंसी द्वारा उदासीन व्यवहार कारण बता रहे थे. हालांकि सूचना पर उजियारपुर पुलिस की ओर से स्थानीय चौकीदार को मौके पर भेजकर आक्रोशित लोगों व निर्माण एजेंसी के बीच वार्ता करा कर नियमित पानी का छिड़काव करवाने की सहमति बनने के बाद सड़क जाम समाप्त करवा दिया. सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे राजद नेता भोला महतो ने बताया कि धूल से परेशानी का मामला पूर्व में भी निर्माण एजेंसी को दूर करने का निवेदन किया गया था. लेकिन एजेंसी इसे नजरअंदाज करता रहा. उन्होंने बताया कि सातनपुर चौक पर अधिकांश दुकानें खानेपीने की है. निर्माण के चलते उड़ती धूल से सामान के खराब होने के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. व्यवसायियों को अपने दुकानों पर बैठना मुश्किल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel