Samastipur News:ताजपुर : नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड 26 स्थित नेशनल हाई-वे के विश्वकर्मा चौक स्थित बिजली का ट्रांसफार्मर जलने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने भाकपा माले के बैनर तले मोतीपुर खैनी गोदाम से जुलूस निकाला. जुलूस विश्वकर्मा चौक जला ट्रांसफार्मर स्थल पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने की सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ट्रांसफार्मर जले रहने जलापूर्ति बाधित है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर ओवर लोड के कारण कई दिनों से खराब चल रहा था. जिसके कारण शुक्रवार को आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. मिस्त्री द्वारा चेक करने पर ट्रांसफार्मर का जल जाना बताया गया है. भाकपा माले द्वारा भी अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, मिस्त्री आदि को जला ट्रांसफार्मर बदलने का मांग की गयी. बावजूद इसके तीन दिनों में भी जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है. राजदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि अविलंब ट्रांसफार्मर बदल कर बंद आपूर्ति चालू नहीं की गई तो 15 जुलाई को ताजपुर नेशनल हाई-वे पर प्रदर्शन व चक्का जाम किया जायेगा. अंत में ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया. मौके पर शंकर महतो, भोला शर्मा, अर्जुन शर्मा, मकसूदन सिंह, रामबाबू सिंह, रविन्द्र प्रसाद सिंह, अमर कुमार सिंह, सुखदेव सिंह, संजीव कुमार, लालबहादुर सिंह, जवाहर सिंह, रंजीत सिंह, मोतीलाल सिंह, कैलाश सिंह, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है