Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड क्षेत्र मे कार्यरत सभी 20 प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) पर अपर निबंधक (साख) सहयोग समितियां के निर्देशानुसार मंगलवार को वार्षिक आमसभा की गयी. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आमसभा में 2025-26 में पैक्स अंतर्गत धान-गेहूं अधिप्राप्ति, बिहार राज्य फसल योजनान्तगर्त प्राप्त लाभ, जनवितरण प्रणाली व्यवसाय, उर्वरक व्यवसाय आदि का अधिक से अधिक सदस्यों को लाभ पहुंचाने व व्यवसाय का विस्तारण करते हुए विभागीय योजनाओं को पैक्स मे लागू करने का निर्णय लिया गया. नया सदस्य बनने वाले लाभुकों के नाम का भी अनुमोदन करते हुए उनसे शेयर व हिस्सा पूंजी जमा कराने का प्रस्ताव भी लिया गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंकेक्षण प्रतिवेदन का ब्योरा देखकर लाभ-हानि पर विचार किया गया. मौके पर बिनोद शंकर राय, इरशाद अहमद, दिलीप कुमार राय, अंकुर झा, अमित कुमार राय, नागमणि आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है