Samastipur News:बिथान : थाना क्षेत्र के करांची गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में फरार चल रहे एक अहम आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान करांची निवासी रामप्रकाश यादव के पुत्र मनोज यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मनोज यादव सखवा की ओर से निकल रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ घेराबंदी की. उसे मौके से पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. गौरतलब है कि यह मामला बीते मार्च का है. करांची गांव में जमीन के पुराने विवाद को लेकर अचानक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी थी. इस हमले में घर के बाहर खड़े नाना और उसकी गोद में खेल रहे करीब डेढ़ साल के मासूम नाती निशाना बने थे. गनीमत रही कि दोनों बाल-बाल बच गये. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की पहचान कर और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है