Samastipur News:पूसा : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के प्राचार्य डॉ. टीएन शर्मा ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 वीं विज्ञान एवं कला संकाय में शेष बचे सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क आवेदन 20 जून से 10 जुलाई तक किया जायेगा. सत्र 2024-25 में कक्षा 10 वीं से उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी जन्म तिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच है आवेदन कर सकते हैं. कक्षा 11 में विज्ञान संकाय में 15 एवं कला संकाय में 10 सीटों की प्रवेश परीक्षा आगामी 12 जुलाई दिन शनिवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली समस्तीपुर में होना सुनिश्चित है. आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया ऑफलाइन होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है