Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के बेलसंडी तारा पंचायत में चल रहे नल-जल योजना सभी वार्ड में सुचारू रूप से नहीं चल रहा है. इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने डीएम को आवेदन लिखा है. जिसमें कहा गया है कि बेलसंडी तारा पंचायत में लगभग 6 माह से नल-जल सुचारू रूप से नहीं चलता है. ऑपरेटर लोगों का कहना है कि कहीं टंकी टूटी हुई है कहीं टावर उतना जर्जर हालत में है कि पानी टावर रूम के अंदर गिरता है. विद्युत स्पर्शघात के डर से नहीं चलाते हैं. इसकी शिकायत स्थानीय मुखिया से की गयी तो उन्होंने कहा कोई भी विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. विभागीय ठेकेदार से बार-बार संपर्क करने पर फोन काट देते हैं. वहीं पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में मुखिया प्रभात प्रसून, मालचंद राय, पंसस अर्जुन सिंह, नूर हसन, अमरनाथ आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है