23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:सिहमा के रहने वाले युवक की पहलगाम आतंकी हमले में जासूसी को लेकर हुई गिरफ्तारी

सुनील कुमार राम को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में पाकिस्तान से सांठगांठ और जासूसी के संदेह में बठिंडा में खुफिया एजेंसियों ने हिरासत में लिया है.

Crime news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले के बिथान थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी सुनील कुमार राम को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सिलसिले में पाकिस्तान से सांठगांठ और जासूसी के संदेह में बठिंडा में खुफिया एजेंसियों ने हिरासत में लिया है. सूत्र बताते हैं कि बठिंडा में मोची का काम करने वाले सुनील के मोबाइल से एक पाकिस्तानी लड़की के साथ व्हाट्सएप चैट के सबूत मिले हैं. जिसने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को उजागर किया है. इस गिरफ्तारी ने सिहमा और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर एसपी अशोक मिश्रा ने ऐसी किसी भी सूचना से इनकार किया है. इधर, ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, सुनील ने बठिंडा में आलिशान बंगला बनवाया है और सिहमा में भी उसका बड़ा घर है. एक मोची की आय से इतनी संपत्ति अर्जन संदेहास्पद है. गांव वालों का कहना है कि सुनील का व्यवहार भी आक्रामक था. गांव आने पर वह 7-8 बाहरी लोगों के साथ दिखता था. जिनके साथ उसका उठना-बैठना संदिग्ध था. ग्रामीणों की माने तो वह कई हथियार रखता था और गांव में दहशत फैलाने की कोशिश करता था. अब पाकिस्तान से संबंधों के आरोप ने उसके आपराधिक चरित्र को और उजागर किया है. सुरक्षा एजेंसियां यह जांच कर रही है कि सुनील की गतिविधियां कब से चल रही थी. उसका आतंकी हमले से कितना संबंध है. पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने सुनील के घर और बठिंडा स्थित बंगले की तलाशी शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में उसके मोबाइल और अन्य उपकरणों से कई अहम सुराग मिले हैं. इस मामले को लेकर जांच एजेंसियों ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है. सिहमा में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel