28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:डीजे का सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार

अंगारघाट पुलिस ने रोसड़ा थाना के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पांचोपुर निवासी राम अशीष महतो के पुत्र रामपुकार महतो व मुरादपुर निवासी दिनेश रजक के पुत्र मंतोष कुमार को गिरफ्तार किया है.

Samastipur News:उजियारपुर: अंगारघाट पुलिस ने रोसड़ा थाना के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पांचोपुर निवासी राम अशीष महतो के पुत्र रामपुकार महतो व मुरादपुर निवासी दिनेश रजक के पुत्र मंतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं मुरियारो गांव के मो. मोनू व राम दयाल चौरसिया के यहां से चोरी हुई डीजे का सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर वारिसनगर, खानपुर, शिवाजीनगर तथा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया है. जानकारी देते हुए अंगारघाट थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के घर व दुकान से डीजे में प्रयुक्त होने वाले लाखों रुपये के हजार वाट वाला आधा दर्जन एम्प्लीफायर बरामद किया है. जबकि इस गिरोह के तीसरे सदस्य को खानपुर पुलिस ने खानपुर में हुई एक घर में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं इस संबंध में अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि विगत 13 फरवरी की रात मुरियारो निवासी मो मोनू के घर से डीजे का सामान चोरी हुई थी. उसी रात मुरियारो के ही डीजे संचालक रामदयाल चौरसिया के कार्यक्रम स्थल से चोरी हुई 1000 वाट का एप्लीफायर जिसका कीमत करीब 50 हजार से अधिक है, आरोपियों ने चुरा लिया था. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में आधा दर्जन से अधिक सक्रिय सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र का है, जिसकी पहचान कर ली गयी है. उसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी.

उजियारपुर थाना का एसपी ने किया औचक निरीक्षण

उजियारपुर: थाना पर शनिवार की आधी रात करीब 12 बजे में एसपी समस्तीपुर अशोक मिश्रा अचानक पहुंच गये. उन्होंने इस दौरान थाना का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जानकारी साझा करते हुए उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह ने बताया की एसपी ने निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने, विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के साथ ही अपराध पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया है. इसके अलावा एसपी ने चांदचौर में हुई आभा हत्याकांड की प्रगति के संबंध में भी पूछताछ की. एसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सजग और सतर्क रहने निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel