Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के सीएचसी पर बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंदा कुमारी ने की. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं के प्रति हठधर्मिता अपना रही है और मांगों को नजरअंदाज कर रही है. चेतावनी दी गई कि अगर सरकार ने मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो सभी आशा कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार का विरोध करेगी. इनकी मांगों में सरकारी सेवक घोषित करना, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये करना, सेवानिवृत्ति के बाद 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि देना, सेवानिवृत्ति की उम्र 65 साल करना व 2023 के समझौता को लागू करना शामिल हैं. रीता देवी, अनुपमा रानी, अनिता कुमारी, रीता कुमारी, मंजू कुमारी, रंजू देवी, मंजू देवी, कुमारी संगीता भारती, संध्या देवी, नीलम कुमारी, आशा कुमारी, द्रौपदी देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है