Education news from Samastipur:समस्तीपुर : अब जिले में संचालित सरकारी प्रारंभिक स्कूल में वर्ग दो से लेकर आठ तक के छात्र-छात्राओं का मासिक आकलन होगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग बिहार सरकार के तहत संचालित राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद के निदेशक विनायक मिश्रा ने डीईओ व एसएसए डीपीओ को पत्र भेजा है. जिसमें वर्ग दो से लेकर वर्ग आठ के छात्र-छात्राओं के लिए मासिक आकलन सह परीक्षा 2025-26 का आयोजन करने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 2-8 के सभी छात्र-छात्राओं का प्रत्येक माह के अंत में मासिक आकलन करना है. वहीं मासिक आकलन के लिए कक्षावार व विषयवार प्रश्न ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे. मासिक आकलन के संबंध में जरूरी निर्देशों का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित होना चाहिए.
संबंधित विषय की घंटी में ही होगा आकलन कार्य
निर्देश दिया गया है कि आकलन कार्य वर्ग कक्ष में संबंधित विषय की घंटी में ही किए जाएंगे. आकलन कार्य प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में ही करना है. एक दिन में अधिकतम दो विषयों का आकलन करना है. इस दौरान कक्षा एक का वर्ग संचालन नियमित रूप से होता रहेगा. कक्षा एक के छात्र-छात्राओं को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा. प्रधानाध्यापकों की देखरेख में शिक्षक वर्ग कक्ष में ही विषयवार मासिक आकलन करेंगे. पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समझने में अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो अवश्य सहयोग प्रदान करेंगे. किसी भी तरह की अनियमिता बरते जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इधर, उक्त संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी और एसएसए के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर निर्धारित नियमों के अनुसार मासिक आकलन कराने के निर्देश दिए हैं.
9वीं से 12वीं की परीक्षाओं के लिए मिलेगा प्रश्न पत्र
जिले के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक, वार्षिक और सेंट-अप परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र वितरण की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए जिला मुख्यालय में छह वितरण केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों से स्कूलों को प्रश्न पत्रों के पैकेट दिए जाएंगे. प्रश्न पत्रों के वितरण के लिए हर केंद्र से जुड़े स्कूलों की सूची तैयार की गई है. इसमें स्कूल का नाम, कोड और संबंधित पदाधिकारी का नाम शामिल है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट के लिए अलग-अलग सूची बनाई गई है. यह सूची पत्र के साथ संलग्न कर दी गई है. 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा होगी. 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक और सेंट-अप परीक्षा ली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है