26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Attack On Bihar Police: बिहार पुलिस पर हमले में थानाध्यक्ष का हाथ टूटा, ASI PMCH हुआ रेफर

Attack On Bihar Police: बिहार के एक गांव में पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिसमें थानाध्यक्ष का हाथ टूट गया और ASI गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ASI को पटना रेफर किया गया है. पुलिस पर लाठी-डंडों और ईंटों से वार किए गए.

Attack On Bihar Police: बिहार में पुलिस टीमों पर हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है, जहां चोरी की जांच के लिए एक घर पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. वारदात बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या-08 में हुई.

बताया गया कि जैसे ही पुलिस टीम चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गांव में पहुंची, वैसे ही घरों की छतों से अचानक पथराव शुरू हो गया. इस हमले में विभूतिपुर के थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप का दाहिना हाथ टूट गया, जबकि ASI सत्येंद्र कुमार और महिला पुलिसकर्मी नीतू कुमारी बुरी तरह घायल हो गईं. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया.

चोरी का मामला बना हमले की वजह, CCTV फुटेज से की गई थी पहचान

दरअसल, बीते 22 जुलाई की रात वार्ड-08 निवासी जय नारायण लाल के बेटे विकास कुमार के बंद घर में चोरी हुई थी. चोरों की पूरी हरकत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुधवार देर रात संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की योजना बनाई थी. लेकिन टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, अंधेरे का फायदा उठाकर घरों की छत से पथराव शुरू कर दिया गया. अचानक हुए हमले से पुलिस को पीछे हटना पड़ा, इसी दौरान तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

ASI को पटना किया गया रेफर, कई थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल विभूतिपुर सीएचसी लाया गया, जहां से ASI सत्येंद्र कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल और फिर पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हमले की सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा खुद मौके पर पहुंचे. उनके नेतृत्व में चार थानों की फोर्स ने गांव में मोर्चा संभाला और हालात को काबू में लिया.

पुलिस ने मौके से एक महिला और एक पुरुष को हिरासत में लिया है. वहीं, अन्य हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही है. पुलिस अफसरों का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Also Read:  राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रही थी महिला, चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रॉली बैग खुलते ही RPF के उड़ गए होश…

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel