Samastipur News:दलसिंहसराय : प्रखंड के रामपुर जलालपुर बड़ी ठाकुरबाड़ी परिसर में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ सह शिवपुराण कथा वाचन में वृन्दावन से आयी कथावाचक देवी गौर प्रिया ने कथा के द्वारा कथा वाचन के क्रम में यह संदेश दिया गया कि सांसारिक कामना से मुक्त हो जहां भी कथा हो रही हो कथा श्रवण के लिए जरूर जाये. क्योंकि भगवान आशुतोष अन्तर्यामी हैं सबकी बातें स्वत: सुन लेंगे. कथा के माध्यम महादेव के सन्निकट जाने का प्रयास भक्तजन करें. इसी में जीव मात्र का कल्याण छिपा हुआ है. “कीर्तन कर ले जवानी में, बुढ़ापा किसने देखा है ” जैसे अनेक भजनों पर श्रद्धालु जन झूम उठे. मौसम प्रतिकूल रहने के बावजूद श्रोताओं की अच्छी खासी भीड़ यज्ञ स्थल पर उमड़ी. श्रोताओं में महिलाओं की संख्या अधिक थी. भक्तों ने देवी गौर प्रिया के कीर्तन के दौरान ताली बजाते हुए कथावाचक के सुर में सुर मिलाया. कथा में मुख्य रूप से सुमित भूषण चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी, सुधीर चौधरी, कृष्ण मुरारी चौधरी, राम नरेश चौधरी, उमेश चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है