Samastipur News:समस्तीपुर : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर संत कबीर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा ”बढ़ती जनसंख्या से उत्पन्न समस्याएं” विषय पर आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. शिव शंकर राय ने बढ़ती जनसंख्या के प्रति अपनी चिन्ता प्रकट करते हुए कहा कि इससे जीवन के सभी क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं. विशेष रूप से युवाओं के लिए अवसरों की कमी एक बड़ी समस्या है. इसका निदान जनसंख्या पर नियंत्रण रखकर ही किया जा सकता है. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निश्चित किए गए थीम के केन्द्र में युवाओं का जीवन है. आज की परिस्थितियों में सबसे अधिक समस्याएं युवाओं के सामने ही है. एक निष्पक्ष और आशावान दुनिया का निर्माण के सपना को आप युवा ही साकार कर सकते हैं. आपको इसके लिए सामने आना चाहिए. सेमिनार को संबोधित करते हुए डॉ ब्रह्मदेव यादव, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ शांति कुमारी, डॉ राम पुकार यादव, प्रो. राम लोचन महतो, डॉ सुबोध कुमार, डॉ अब्दुल खालिक, प्रो. शिव अनुग्रह, प्रो. रिजवान, प्रो रेवती रमन, प्रो. सच मन्त्र कुमार और शिक्षाविद सह सामाजिक कार्यकर्ता अमलेन्दु कुमार ने वैश्विक स्तर पर एक बड़ी समस्या बन चुकी बढ़ती जनसंख्या से उत्तम समस्याओं पर अपने-अपने विचार प्रकट किए. सेमिनार में छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही. विशेष रूप से स्नातक सेमेस्टर टू की छात्रा नीलू कुमारी का विश्व में बढ़ती जनसंख्या से उत्पन्न समस्याओं को आंकड़ों के साथ प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है