Marathon race in Samastipur:समस्तीपुर: अग्निशमन विभाग की टीम ने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत फीट इंडिया मूवमेंट में तीसरे दिन जिला मुख्यालय में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया. इसमें अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और लोगों को आग से सुरक्षा के प्रति सचेत किया. मैराथन दौड़ में शामिल अग्निमशन विभाग के पदाधिकारी व कर्मी पटेल मैदान से निकलकर स्टेडियम गोलंबर, समाहरणालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, फुट ओवरब्रीज, रेलवे कॉलोनी, सरकारी बस पड़ाव, कचहरी रोड होते हुए जिला अग्निशमन कार्यालय पहुंचे. जिला अग्निशमन पदाधिकारी सह समादेष्टा मो एहसान अली ने बताया कि अग्निशमन विभाग की ओर से हर साल 14 से 20 अप्रैल को राष्ट्रीय सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
– अग्निशमन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन, लोगों को आग से सुरक्षा के प्रति किया सचेत
इस दौरान अग्निशमन विभाग की ओर से विविध आयोजन के माध्यम से लोगों को आपदा से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है. अग्निशमन सेवा सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के संबंध में जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि जिले में हर वर्ष अग्निकांड में सैकडों घर जलकर राख हो जाता है. अगर अग्नि से बचाव व उसके रोकथाम के लिए थोड़ी जागरुकता का इस्तेमाल करें, तो भारी नुकसान से बचा जा सकता है. मौके पर सहायक अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी शिवबचन सिंह, प्रधान अग्ननिक अमरेन्द्र कुुमार, अग्निक शकील अहमद, अरविंद कुमार सिंह, विभा कुमारी, नेहा कुमारी, शोभा कुमारी, सोनी भारती समेत दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है