24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: शैक्षणिक संस्थानों के निकट नशीले पदार्थ की बिक्री पर लगे रोक : एबीवीपी

छात्र संगठन अभाविप का एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंप छात्रहित में कार्रवाई की मांग की.

समस्तीपुर . छात्र संगठन अभाविप का एक प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंप छात्रहित में कार्रवाई की मांग की. मांग पत्र में सभी प्रकार के शैक्षणिक संस्थान के 100 मीटर की परिधि में नशीली पदार्थ की बिक्री पर रोक सुनिश्चित करने, महिला महाविद्यालय के मुख्य द्वार से अतिक्रमण को हटवाने, शहर में वनवे को सख्ती से लागू कराने, महिला महाविद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर महिला पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति करने एवं शैक्षणिक संस्थान के बाहर एवं चौक-चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई. प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा ने कहा कि शहर की शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि में दर्जनों नशीले पदार्थ की दुकानें संचालित हो रही है. इस कारण छात्र-छात्रा को नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो जा रहे हैं. अतिक्रमण के कारण आप शहर की जिस सड़क पर चले जाए आपको जाम की समस्या का सामना करना पड़ेगा. स्कूली बस व वाहन के साथ तो और परेशानी होती है. जाम के कारण उस पर सवार छोटे-छोटे बच्चों की स्थिति दयनीय हो जाती है. स्कूल से थका लौट रहा बच्चा जाम में फंसकर भूख व प्यास से बिलबिला जाता है. उसके मासूम चेहरे के दर्द किसी भी संवेदनशील व्यक्ति के लिए कष्टदायी हो जाता है. महिला कॉलेज मार्ग को सुगम व सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने की जरूरत है. सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्या ने कहा कि आज पूरा समस्तीपुर शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है इसलिए अविलंब पूर्व में लागू की गई वन वे व्यवस्था को कठोरता से लागू कराया जाये. नगर सोशल मीडिया संयोजक अमृत झा ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान के बाहर एवं चौक- चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाये ताकि अप्रिय वारदातों पर लगाम लगाया जा सके. इधर, सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने छात्रहित व जनहित में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel