Samastipur News:दलसिंहसराय : अंतिम सोमवारी को लेकर एसडीओ कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. एसडीओ किशन कुमार ने बताया कि अंतिम सोमवारी को समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक को लेकर रविवार को कांवरिया बछवाड़ा के झमटिया से जल लेकर जाते हैं. दलसिंहसराय के ढेपुरा से डैनी चौक से एसएच 88 के रेलवे ओवरब्रिज होते हुए काली चौक रूट से जायेगी. इस रूट पर रविवार को भारी वाहन सिर्फ एनएच पर एक लेन पर चलेगी. वहीं वाहन से जलाभिषेक को जाने वाले कावंरिया मुसरीघरारी से होते हुए समस्तीपुर जायेंगे. इस दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. इन रास्तों पर अतिक्रमण करने वाले वाहन स्वामी, दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. शनिवार की सुबह से वाहनों से अतिक्रमण हटाया जायेगा. वाहन चालकों और वाहन मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे एनएच 28 किनारे व कांवरिया पथ से किनारे से अपने वाहनों को हटा लें. अभियान के दौरान पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जायेगा. सेवा समिति को अपनी सेवा स्थलों पर किसी भी प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने का निर्देश दिया गया. कावंरिया की सुविधा और सुरक्षा को लेकर चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसडीओ ने कहा कि गश्ती दल पथों पर लगातार गश्त करेंगे. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि स्पीड राइडिंग नशा करने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष ध्यान रहेगी. डीसीएलआर प्रशांत रोमानिया, सीओ नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम, उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, बिजली एसडीओ और जेई चंदन कुमार आदि बैठक में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है