Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत के विकास मित्र के साथ प्रखंड कार्यालय में बीडीओ विवेक रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई. इसमें सरकार के विभिन्न विभागों के 22 योजनाओं से योग्य व पात्रता धारण करने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों एवं व्यक्तियों को आच्छादित करने के उद्देश्य से प्रखंड के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन बुधवार से होगा. इसको लेकर रोस्टर एवं माइक्रोप्लान बन चुका है. इसमें शिविर को लेकर बीडीओ ने कई निर्देश दिये. बैठक में विकास मित्र कपिलेश्वर सरदार, सौरभ कुमार, जीवछ राम, उर्मिला कुमारी, अशोक कुमार मांझी, जमेदार सदा आदि मौजूद थे.
अग्निवीर डिफेंस अकादमी का हुआ उद्घाटन
सरायरंजन : प्रखंड के अहमदपुर हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को अग्निवीर डिफेंस अकादमी का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार साह व पूर्व जिला परिषद् सदस्य हरेराम सहनी के साथ संचालक मोती कुमार ने संयुक्त रूप से किया. व्यवस्थापक लक्ष्मी कुमार व हीरा कुमार ने कहा कि इस मैदान में आर्मी, बिहार पुलिस, नेवी, एयरफोर्स, बीएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ आदि संस्थान की तैयारी करायी जायेगी. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, संजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार, संजीत साह, शंकर गिरि आदि मौजूद रहे.संगठित आंदोलन की जतायी जरूरत
हसनपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय पटसा में भाकपा अंचल परिषद की बैठक जगन्नाथ झा की अध्यक्षता में हुई. कार्य रिपोर्ट अंचल मंत्री शिवशंकर दास ने प्रस्तुत किया. प्रयाग चंद्र मुखिया ने किसान मजदूर व नौजवानों को संगठित होकर आंदोलन करने की आवश्यकता जतायी. मौके पर दयाशंकर साहू, हीराकांत मिश्र, देवनारायण सहनी, बच्ची ठाकुर, अरुण कुमार मिश्र, राम बल्लभ मुखिया, रमाकांत पंडित, जराम युगेश्वर दास आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है