Samastipur News:पूसा : प्रखंड के ठहरा पंचायत की मनरेगा योजना की जांच बीडीओ रवीश कुमार रवि ने तकनीकी सहायक समेत अन्य के साथ की. इसमें भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य भी मौजूद थे. जांच के दौरान सड़क के बीच एवं बाएं साइड में ढलाई करीब 3 इंच पाया गया था. इसके साथ ही बिरौली बगान के अंदर ईंटकरण एवं एक जगह पेवर ब्लाॅक योजना की जांच की गई थी. इसका सेंपल भी लिया गया था. यहां प्राक्कलन एवं मापी पुस्त के बिना ही योजना की जांच की गई. पूछने पर बीडीओ ने कहा कि पूसा मनरेगा पीओ प्राकक्लन एवं मापी पुस्त मांगने पर भी उपलब्ध नहीं करा रहे है. जांच टीम ने मनरेगा से की गई उसी सड़क ढलाई योजना की दोबारा जांच की जिसकी जांच बीडीओ ने तकनीकी सहायक के साथ 14 जुलाई को की थी. जांच टीम ने जो रिपोर्ट दिया है उसमें और 14 जुलाई को की गई जांच में भारी असमानता है. जांच टीम किसी के प्रभाव में आकर गलत रिपोर्ट दे रही है. माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि सही से जांच कर सही जांच रिपोर्ट एसडीओ को नहीं दिया गया. ठहरा पंचायत की सभी योजनाओं की पूर्ण वास्तविक जांच नहीं की गई तो भाकपा माले दोबारा आंदोलन करने को विवश होगी. उन्होंने कहा है कि बीडीओ के द्वारा मनरेगा पीओ से प्राक्कलन एवं मापी पुस्त मांगने पर भी उपलब्ध नहीं करा रहे हैं. पीओ के द्वारा अपने से वरीय पदाधिकारियों का आदेश नहीं मानने पर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है