25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विशेष शिविर की तैयारियों की बीडीओ ने की समीक्षा

आगामी 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को प्रखंड के 139 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष शिविर लगेगा.

Samastipur News:खानपुर : आगामी 19 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को प्रखंड के 139 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष शिविर लगेगा. इसमें 22 योजनाओं से अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार को आच्छादित करने के लिए डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर आयोजित होंगे. हर टोला हर परिवार हर सेवा के लक्ष्य के आधार पर शिविर होगा. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक हुई. इसमें विकास मित्र, पंचायत सचिव, शिविर प्रभारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की गयी. बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि खैरी, जहांगीरपुर, श्रीपुर गाहर पूर्वी, श्रीपुर गाहर पश्चिमी, रेबड़ा, शादीपुर, हसनपुर एवं बिशनपुर आभी पंचायत के दलित-महादलित टोला में विशेष विकास शिविर लगेगा. इसके लिए प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसमें कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शिविर में अनुपस्थित कर्मियों की सूची लेने व विकास मित्र, पंचायत सचिव एवं शिविर प्रभारी से संयुक्त प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे.

बीज वितरण में मनमानी को लेकर डीएम से शिकायत

मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर प्रखंड के बिशनपुर बेरी पंचायत के किसान अभिनंदन कुमार ने कृषि समन्वयक पर मूंग बीज वितरण में मनमानी करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर डीएम को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें कृषि समन्वयक पर आरोप लगाया गया है कि मूंग बीज के लिए उनके द्वारा दिये गये ऑनलाइन आवेदन को पेंडिंग में रखा गया. वहीं बाद में दिये गये ऑनलाइन आवेदन करने वाले अन्य किसानों को बीज मुहैय्या कराया गया. किसान ने इसकी जांच करने की मांग की है. इधर, कृषि समन्वयक ने आरोप को निराधार बताते हुए नियमानुसार बीज वितरण की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel