Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : बदलते समय में किसानी का ट्रेंड भी बदला है. परंपरागत खेती की जगह अब किसान मिश्रित खेती कर आर्थिक रूप से सबल हो रहे हैं. यह बातें कुरसाहा पंचायत में रविवार को आयोजित कृषि जन कल्याण चौपाल के दौरान एटीएम धनञ्जय सिंह ने कही. बीपीएम रवि कुमार मल्लिक व एटीएम सुधीर कुमार ने कहा कि बागवानी में मौसमी सब्जियों की खेती से दोहरी आमदनी मिल रही है. वहीं बागवानी फसलों के साथ हल्दी और ओल की खेती कर किसान बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. इसकी खेती के लिए सरकारी स्तर से किसानों को प्रोत्साहन व सब्सिडी भी दी जा रही है. इस दौरान समेकित कीट प्रबंधन, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, खरीफ फसल की बेहतर उत्पादन आदि की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई. साथ ही सरकार प्रायोजित विभिन्न लाभकारी योजनाओं को बताते हुए इससे लाभ उठाने की अपील की गई. वहीं महमद्दीपुर व रासपुर पतसिया पूरब पंचायत में भी चौपाल का आयोजन किया गया. इस मौके पर विनोद कुमार, गरीब नाथ राय, राकेश कुमार, मिथिलेश राय, रमाशंकर राय, बिंदेश्वर राय, मदन राय, अमिताभ कुमार यादव, अर्जुन कुमार, रामप्रवेश राय, मृदुला कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है