28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विद्यालय अवधि में संचालित कोचिंग संस्थानों पर बीइओ ने की छापेमारी

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय समयावधि में संचालित होने वाले कोचिंग संस्थानों में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने छापेमारी की

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय समयावधि में संचालित होने वाले कोचिंग संस्थानों में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह ने छापेमारी की. बीइओ ने बताया कि यशवंत भैया क्लासेस, इंटर कैरियर विजन क्लासेस व विजडम क्लासेस में निर्देश की अवहेलना कर वर्ग का संचालन किया जा रहा था. इन संस्थानों का संचालन निर्धारित मानकों के अनुसार भी नहीं किया जा रहा था. साथ ही आधारभूत सुविधाएं भी छात्रों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही थी. यह भी पाया गया कि शिक्षा विभाग से इन संस्थाओं का निबंधन भी नहीं था. इससे पूर्व प्रखंड क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थानों के संचालकों को विद्यालय व कॉलेज के पठन-पाठन अवधेश में किसी भी सूरत में कोचिंग नहीं चलाने का निर्देश दिया गया था. किंतु कतिपय कोचिंग संचालकों की हठधर्मिता के कारण आदेश का उल्लंघन किया जा रहा था. ऐसे कोचिंग संचालकों को खिलाफ वरीय अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने व प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गई है. कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की खबर सुनकर चोरी छिपे कोचिंग चलाने वालों के बीच हड़कप मच गया है. बताते चलें कि विगत दिनों हुई पंचायत समिति की सामान्य बैठक में सदस्यों ने स्कूल व कॉलेज के निर्धारित पठन-पाठन की अवधि में कोचिंग संचालन करने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. इस दौरान सदस्यों ने कहा था कि प्रखंड क्षेत्र में बिना पंजीयन का अवैध तरीके से कोचिंग संस्थान संचालित होने से सरकारी विद्यालयों में छात्रों की अपेक्षित उपस्थिति नहीं हो पाती है. वहीं गरीब तबके के छात्र भी मानसिक रूप से कोचिंग संचालकों द्वारा प्रभावित व प्रताड़ित किये जाते हैं. साथ ही कोचिंग संस्थानों की नियमित रूप से जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. सदस्यों के प्रस्ताव को सदन में ध्वनिमत से मंजूर भी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel