22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

samastipur: फेसबुक व यूट्यूब पर नकारात्मकता फैलाने वालों से बचें : एसपी

पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने आमजनों से फेसबुक व यूट्यूब पर नकारात्मकता फैलाने वालों से बचने की अपील की है.

समस्तीपुर . पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने आमजनों से फेसबुक व यूट्यूब पर नकारात्मकता फैलाने वालों से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि यूट्यूब वीडियो और फेसबुक पोस्ट्स के माध्यम से लगातार कुछ लोग नकारात्मकता का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जो तथ्यों से पड़े रहता है. यह प्रचार किसी एजेंडा पर आधारित है, जिसका उद्देश्य घटनाओं को बढ़ा चढ़ाकर बताना और लोगों में अविश्वास पैदा करना है. उन्होंने कहा है कि पुलिस प्रशासन आम लोगों की सेवा लिये लगातार प्रयासरत है. यथासंभव अपराध की रोकथाम और घटित हुये अपराध के उद्भेदन के लिये पुलिस अपना कार्य कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पुलिस के द्वारा दी जा रही सुविधा डायल 112 का प्रयोग करें. किसी प्रकार की समस्या होने पर थाना से संपर्क करें. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में जाकर अपनी समस्या रखें. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस को 12 से 2 बजे के बीच जनता दरबार लगता है, वहां आकर अपनी समस्या को रखें. यदि किसी पुलिस पदाधिकारी की शिकायत है तो उसे भी रखें. भ्रष्ट और कर्तव्यहीन पदाधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा है रिश्वत मांगने संबंधी शिकायतों को बिहार पुलिस की विशेष निगरानी इकाई के दूरभाष- 9431800122, 9431800135 और निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के दूरभाष संख्या- 0612-2215344, 7765953261 पर शिकायत करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel