समस्तीपुर : ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ दक्षिण भारत यात्रा के लिए रेलवे देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. भारत गौरव ट्रेन 27 मार्च को बेतिया से खुलेगी. सुगौली, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को चढ़ने के लिए रुकेगी. यह बातें आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. कहा कि मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग की यात्रा के लिए आईआरसीटीसी पहली बार भारत गौरव ट्रेन चलायेगी. मौके पर वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार, एरिया मैनेजर प्रमोद कुमार उपस्थित थे.
7 अप्रैल को वापसी:
ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन दर्शन के साथ दक्षिण भारत की यात्रा होगी. तिरुपति, रामेश्वरम, रामनाथ स्वामी मंदिर, मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी मल्लिकार्जुन दर्शन के साथ 7 अप्रैल को वापसी होगी. 10 से अधिक यात्रियों पर छूट का प्रावधान भी किया गया है.दो श्रेणी उपलब्ध
इकोनामिक क्लास जिसमें स्लीपर क्लास में यात्रा होगी प्रति व्यक्ति 22520 रुपए और कंफर्ट क्लास 3 एसी में यात्रा होगी प्रति व्यक्ति 38310 रुपये देने होंगे. मेडिकल चिकित्सा टीम सुरक्षा गार्ड सफाई कर्मी टूर एस्कॉर्ट गाइड मिलेंगे. श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित रात्रि विश्राम और बस की सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है