23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:बिहार बोर्ड ने 11वीं में नामांकन के लिए खोली ओएफएसएस पोर्टल

मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के करीब पच्चीस दिन बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11 वीं में नामांकन लेने के लिए ओएफएसएस पोर्टल खोली है.

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के करीब पच्चीस दिन बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11 वीं में नामांकन लेने के लिए ओएफएसएस पोर्टल खोली है. गुरुवार से जिले में संचालित 433 इंटरस्तरीय शैक्षणिक संस्थान में ऑनलाइन आवेदन छात्र-छात्राएं विषयवार सीटों की संख्या देख करेंगे. छात्र ofssbihar.org वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह पोर्टल छात्रों को अपने पसंदीदा शैक्षणिक संस्थान में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देता है, जिससे वे घर बैठे नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. समिति छात्रों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर करेगा, जो तीन चरणों में जारी की जायेगी. पोर्टल की मदद से छात्र एक बार में 10 से 20 शैक्षणिक संस्थान के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे उन्हें बेहतर विकल्पों में से चुनाव करने का मौका मिलता है और मनचाहे संस्थान में प्रवेश की संभावना बढ़ती है. आवेदन करने से पहले छात्रों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर उपलब्ध काॅमन एप्लिकेशन फार्म और काॅमन प्रोस्पेक्टस को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. इससे उन्हें आवेदन प्रक्रिया को समझने में आसानी होगी और किसी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सकेगा. नामांकन के दौरान आवेदन शुल्क 350 रुपये देने होंगे. इस बार 50 रुपये बढ़ाये गये हैं.आवेदन शुल्क 350/- रुपये जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा. छात्रों के आवेदन, प्राप्त अंक और आरक्षण कोटि के आधार पर मेधा सूची जारी की जायेगी. इसी पर छात्रों को स्कूल और कॉलेज आवंटित की जायेगी. नामांकन के लिए तीन मेधा सूची जारी होगा. जिन छात्रों को तीन मेधा सूची में भी नाम नहीं आयेगा तो उन्हें स्पॉट नामांकन का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel