25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानवता शर्मसार! कचरे के ढेर पर मिला नवजात का शव, पन्नी में लपेटकर ले गए सफाईकर्मी

Bihar Crime: समस्तीपुर में कचरे के ढेर पर एक नवजात बच्ची का शव पड़ा मिला है. नगर निगम के कर्मचारी शव को पन्नी में लपेट कर ले गए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि आसपास के इलाके में कई अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं. लोगों ने इनपर कार्रवाई की भी मांग की है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कचरे के ढेर से एक नवजात बच्ची का शव मिला है. नगर निगम के सफाईकर्मी को दिखा. सफाईकर्मी शव को पन्नी में लपेटकर ले गए. स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि विजय कुशवाहा ने बताया कि इलाके में कई अवैध अस्पताल बिना किसी निगरानी के चलाए जा रहे हैं. मेडिकल वेस्टेज को खुले में फेंका जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी यहां पर नवजात शव और भ्रूण मिल चुके हैं. 

2000 से अधिक नर्सिंग होम अवैध

बता दें, जिले में 30 रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड केंद्र और 105 पंजीकृत नर्सिंग होम है. इसके अलावा 2000 से अधिक नर्सिंग होम अवैध रूप से चल रहे हैं.  केवल 65 संस्थानों ने मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निपटारा की व्यवस्था की है. डॉ. नागमणि राज ने बताया कि खून से सनी सिरिंज, दस्ताने और पट्टियां खुले में फेंकना खतरनाक साबित हो सकता है. मेडिकल कचरा 1150 डिग्री सेल्सियस तापमान में नहीं जलाने से कई तरह का रहता है. कैंसर, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारियां फैल सकती हैं. 

सिविल सर्जन ने क्या कहा?

इसको लेकर सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने जांच के आदेश दिए हैं. स्थानीय लोगों ने अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई और मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निष्पादन की मांग की है. वहीं, नगर थाना अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सदस्य ने सूचना दी थी. मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ALSO READ: Vande Bharat: बिहार को मिल सकती है एक और वंदे भारत की सौगात! फिजिबिलिटी रिपोर्ट का इंतजार

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel