22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: बीवी की हत्या कर बोलेरो में डेड बॉडी रख घूम रहा था पति, ससुराल के लोगों ने जमकर पीटा

Bihar Crime: आपसी सहमति से बीते साल 11 नवंबर को मंदिर में शादी कराई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ससुरालवाले दहेज की मांग करने लगे. असमर्थता जताने पर राधिका को प्रताड़ित किया जाता था.

Bihar Crime: समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले में हत्था थाने के रतवारा वार्ड 6 निवासी तेजनारायण साह के पुत्र केशव कुमार ने बीते रविवार की रात पत्नी राधिका गुप्गुता (19) की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए समस्तीपुर जिले के चक मेहसी थाने के चकमेहसी गांव ससुराल पहुंच गया. इसी बीच, ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.

दो साल प्रेम प्रसंग चलने के बाद हुई थी शादी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि केशव और राधिका का करीब दो वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बाद में आपसी सहमति से बीते साल 11 नवंबर को मंदिर में शादी कराई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ससुरालवाले दहेज की मांग करने लगे. असमर्थता जताने पर राधिका को प्रताड़ित किया जाता था. बीते रविवार को राधिका ने पिता ओमप्रकाश साह को फोन कर आपबीती सुनाई थी, जिसके बाद भाई गया था, लेकिन महिला नहीं मिली.

शंका होने पर लोगों ने पकड़ा

उसी दिन पति देर शाम शव लेकर मायका पहुंच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि केशव बोलेरो में महिला को लेकर चक मेहसी के आसपास घूम रहा था. शंका होने पर उसका पीछा किया था. अपर थानाध्यक्ष शेखर सुमन ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. केशव से पूछताछ की जा रही है. इधर, राधिका के परिजन हत्था थाना में आवेदन दिया है.

कैंसर पीड़िता है राधिका की मां

राधिका की मां उषा देवी कैंसर से पीड़ित है और वह मुखबधिर भी हैं. पुत्री की मौत से वे बदहवास हैं. उसका रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें आसपास के लोग ढांढस बंधा रहे थे. मौसी सुशीला देवी और अन्य परिजनों में चीख-पुकार मची है. मौसी ने बताया कि बीत दिनों उससे बाती हुई थी, तो उन्होंने कहा था कि मौसी मन नहीं लग रहा है. काफी पूछने पर उसने बताया कि दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel