24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: …और पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी को मार दी गोली

Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर में जमीनी विवाद में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी को गोली मार दी गयी. घटना शुक्रवार दोपहर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव के वार्ड एक की है.

Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर में जमीनी विवाद में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी को गोली मार दी गयी. घटना शुक्रवार दोपहर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव के वार्ड एक की है. यहां सर्किल इंस्पेक्टर की बेटी को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. जानकारी मिली है कि जमीनी विवाद में गोलीबारी के दौरान यह घटना हुई. जख्मी की पहचान इंस्पेक्टर इकबाल अहमद खान की बेटी इनायत खातुन (12) के रूप में हुई है. वह सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर कटिहार जिले में पदस्थापित है. गोली लगने के बाद आनन फानन में लोगों ने घायल को शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घायल बच्ची अस्पताल में भर्ती

घायल इनायत के मामा हामिद खान ने बताया की घर के पास एक मस्जिद है. वहां हम लोग नमाज पढ़ने के लिए गए थे. वहां से निकलने के बाद गांव के ही कुछ बदमाशों ने मस्जिद के पास ही रोक लिया और फायरिंग कर दी. घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मथुरापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विवाद देखने बाहर आई थी बच्ची

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर नमाज पढ़ के घर जाने के दौरान जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गेाली चली. घटना के समय इनायत अपनी नानी के साथ घर पर थी. विवाद होने के बाद वो बाहर देखने के लिये निकली थी. उसी दौरान फायरिंग हुई और उसे गोली लग गई. पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि गांव के कई परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव व्याप्त है. पहले भी कई बार विवाद की घटनाएं हो चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: पुरैना तिहरे हत्याकांड में 11 दोषियों को आजीवन कारावास, 20-20 हजार का जुर्माना भी लगा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel