22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में एक और फोरलेन सड़क की मंजूरी! 24 महीने में तैयार करने का लक्ष्य

Bihar News: समस्तीपुर जिले में एनएच-322 को फोरलेन बनाने और बूढ़ी गंडक नदी पर नया एचएलआरसीसी पुल बनाने की स्वीकृति मिल गई है. 58.60 करोड़ की इस परियोजना से शहरी यातायात को बड़ी राहत मिलेगी और दरभंगा सहित अन्य क्षेत्रों से संपर्क आसान होगा. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: समस्तीपुर जिले की ट्रैफिक को सुगम और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब एनएच-322 पर मथुरापुर से मुक्तापुर आरओबी तक कुल 2.056 किमी लंबी सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा. साथ ही बूढ़ी गंडक नदी पर 200 मीटर लंबे आधुनिक एचएलआरसीसी (हाई लेवल रोड कम्बाइंड कैरिजवे) ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा. यह पूरी परियोजना अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृत हो चुकी है, जिसे 58.60 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गई है.

24 महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र सरकार का आभार जताते हुए बताया कि यह परियोजना समस्तीपुर जिले के लिए यातायात क्रांति साबित होगी. एनएच-322 के चेनज 67.471 किमी से 69.256 किमी तक की सड़क को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा. इसके अंतर्गत पुराने, क्षतिग्रस्त स्क्रू पाइल पुल को हटाकर उसकी जगह 8×24.00 मीटर आकार का नया एचएलआरसीसी पुल बनाया जाएगा. यह काम दो साल यानी 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

निविदा प्रक्रिया पहले ही हो चुकी है शुरू

इस परियोजना की निविदा प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है. निर्माण कार्य पूरा होने पर न सिर्फ समस्तीपुर शहर के अंदर का यातायात जाम से मुक्त होगा, बल्कि दरभंगा जैसे प्रमुख जिलों तक की कनेक्टिविटी भी तेज और आसान हो जाएगी. समस्तीपुर के बीचों-बीच से गुजरने वाले एनएच-322 की यह अपग्रेडेशन योजना राज्य के बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाई देगी और लोगों को ट्रैफिक की समस्याओं से राहत देगी.

ALSO READ: Teachers Training: साल में दो बार होगी सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ट्रेनिंग, शामिल न होने पर होगी कार्रवाई

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel