Bihar News: समस्तीपुर. बिहार में लीची तोड़ने के आरोप में एक बच्ची को पेड़ से बांध दिया गया. मामला समस्तीपुर जिले का है. यहां विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक स्कूली छात्रा को पेड़ से बांधने का वीडियो सामने आया है. इसमें बच्ची के दोनों हाथ बांधकर उसे पेड़ से बांध दिया गया है. हालांकि, प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. घटना के संबंध में बताया गया कि चौथी वर्ग की छात्रा अपने सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी. इस बीच, उसकी कुछ साथी लीची तोड़कर भाग गई और वह पकड़ा गई.
रोने की आवाज सुनकर पहुंचे शिक्षक
लीची बागान की रखवाली कर रही एक महिला ने उसे पकड़कर हाथ बांधकर पेड़ से बांध दिया. काफी देर बाद लड़की की रोने की आवाज सुनकर स्कूल की शिक्षिका और पंचायत समिति सदस्या के हस्तक्षेप के बाद लड़की को बंधन से मुक्त किया गया. लड़की को बांधनेवाली महिला का कहना था कि बच्चों डराने के उद्देश्य से ऐसा किया था. इसमें कोई दूसरा उद्देश्य नहीं था.
पुलिस को आवेदन का इंतजार
बताया जाता है कि यह मामला उस वक्त ही ही दोनों के बीच रफ-दफा हो गया, परन्तु इस बीच इस घटना क्रम का किसी ने इसका वीडियो बना लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वारयल वीडियो मुझे भी मिला है. इसकी जांच करायी गई है,परंतु पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने कार्रवाई होगी.