Bihar News: समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव में शनिवार की शाम को बड़ा बवाल हो गया जब पूर्व मंत्री और राजद नेता रामाश्रय सहनी के बेटे मुकेश सहनी और उसके चालक रघुवीर महतो पर नाबालिग लड़की को भगाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा. जैसे ही यह खबर और संबंधित ऑडियो वायरल हुआ, भीड़ ने वार्ड 38 स्थित सहनी के घर पर धावा बोल दिया. मुकेश और रघुवीर को भीड़ ने बुरी तरह पीटा, लेकिन पूर्व मंत्री ने दोनों को कमरे में बंद कर किसी तरह उनकी जान बचाई.
ऑडियो वायरल होने के बाद जनता में भड़का गुस्सा
परिजनों के अनुसार, पीड़िता रात दो बजे से गायब थी और उसी दौरान एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई जिसमें कथित तौर पर नाबालिग ने मुकेश सहनी, रघुवीर महतो और एक अन्य युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. उसने कहा कि लोक-लाज और डर की वजह से वह घर छोड़ रही है. हालांकि, इस वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है, लेकिन क्लिप के सामने आने के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोग भड़क उठे.
पूर्व मंत्री ने इसे राजनीतिक साजिश बताया
पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने इस घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया. उन्होंने कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर बेटा दोषी पाया जाता है तो वे उसकी पैरवी नहीं करेंगे. यह बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें एक ओर राजनीतिक दबाव से इनकार है तो दूसरी ओर न्याय की मांग का समर्थन भी.
पुलिस की तत्परता और अगली कार्रवाई
उग्र भीड़ को शांत करने के लिए एएसपी सह एसडीपीओ संजय पांडेय खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने मुकेश के चालक रघुवीर महतो को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग खुद थाने पहुंची थी और अब उसके बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.