Railway news from Samastipur:समस्तीपुर : रेलवे द्वारा गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में किये जा रहे नॉन इंटरलॉक कार्य के दौरान टेस्टिंग ब्लॉक दिये जाने के कारण निरस्तीकरण से बचाने के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है.परिवर्तित मार्ग से जाने वाली ट्रेनों में दरभंगा से 2 मई को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी शामिल है. यह परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी. पोरबंदर से 25 अप्रैल को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी-औंड़िहार- छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी. सहरसा से 2 मई को खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी. दरभंगा से 28 अप्रैल एवं 1 मई को खुलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अप्रैल एवं 2 मई को खुलने वाली 15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस अब परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते जायेगी. जलन्धर सिटी से 27 अप्रैल को खुलने वाली 22552 जलन्धर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- दरभंगा के रास्ते जायेगी. बान्द्रा टर्मिनस से 26 अप्रैल को खुलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रास्ते जायेगी. गुवाहाटी से 30 अप्रैल, को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते जायेगी.
पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
बरौनी से 27 अप्रैल को खुलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस बरौनी से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर जायेगी. दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से 27 अप्रैल को 5 घंटा एवं 30 अप्रैल को 01.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर जायेगी. सहरसा से खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को 4 घंटा पुनर्निर्धारित कर व 30 अप्रैल को वाराणसी मंडल पर 1 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर जायेगी. बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से 27 अप्रैल को 4 घंटा, 30 अप्रैल को 2 घंटा 30 मिनट तथा 2 मई को 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर जायेगी. हावड़ा से खुलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस हावड़ा से 26 अप्रैल को 4 घंटा, 1 मई को 06.00 घंटा व 2 मई को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल को 03.00 घंटा व 30 अप्रैल को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर जायेगी. कामाख्या से 1 मई को खुलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस कामाख्या से 5 घंटा पुनर्निर्धारित कर जायेगी. लखनऊ जं. से 2 मई को खुलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 3 घंटा पुनर्निर्धारित कर जायेगी. डिब्रूगढ़ से 1 मई को खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर जायेगी. लालगढ़ से 1 मई, को खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर जायेगी. जम्मूतवी से 2 मई को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है