Bihar Train News: बिहार में एक बार फिर ट्रेन यात्रियों के साथ आधी रात में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ा हुआ है. यह घटना बिहार में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास हुई. आधी रात को करीब 3 बजे यात्रियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस में वैक्यूम कर कई यात्रियों के साथ लूटपाट की और मौके से फरार हो गए.
यात्रियों पैसे और मोबाइल छीने
जानकारी के मुताबिक, करीब चार से पांच लोग ट्रेन पर चढ़े और कई यात्रियों से नकदी और दो से मोबाइल लूटकर फरार हो गए. कहा जा रहा कि, ट्रेन करीब 25 मिनट तक रुकी रही. लेकिन, सुरक्षाकर्मी बचाव के लिए नहीं पहुंचे. इसके बाद ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर जीआरपी में शिकायत करने कई यात्री पहुंचे. लेकिन, इस दौरान यात्रियों को डांट-फटकार कर भगा दिया गया. इसके बाद यात्रियों ने रेल मदद पर इसकी शिकायत की. इतना ही नहीं घटना की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी पत्र के जरिये दी.
रेल थानेदार से मांगा गया स्पष्टीकरण
इधर, घटना की सूचना पर मामले की जांच के लिए रेल एसपी वीणा कुमारी ने डीआईयू गठित किया और रिपोर्ट तलब किया. रेल थानेदार रंजीत कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. यात्रियों के मुताबिक, ढोली स्टेशन के आउटर पर पूर्वांचल एक्सप्रेस शनिवार रात तीन बजे 25 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. अपराधियों ने वैक्यूम कर पूरी घटना को अंजाम दिया. लेकिन, इस पूरे घटना के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचे. वहीं, जब यात्रियों का आक्रोश भड़का तो सुरक्षाकर्मी पहुंचे और वैक्यूम ठीक कर ट्रेन आगे बढ़ाई गई.