26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: पूर्वांचल एक्सप्रेस में रात के 3 बजे यात्रियों से लूटपाट, 25 मिनट रुकी रही ट्रेन, लेकिन नहीं पहुंचे सुरक्षाकर्मी

Bihar Train News: पूर्वांचल एक्सप्रेस में आधी रात को यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास हुई. कहा जा रहा कि, ट्रेन करीब 25 मिनट तक रुकी रही. लेकिन, सुरक्षाकर्मी बचाव के लिए नहीं पहुंचे.

Bihar Train News: बिहार में एक बार फिर ट्रेन यात्रियों के साथ आधी रात में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ा हुआ है. यह घटना बिहार में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के ढोली स्टेशन के पास हुई. आधी रात को करीब 3 बजे यात्रियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस में वैक्यूम कर कई यात्रियों के साथ लूटपाट की और मौके से फरार हो गए.

यात्रियों पैसे और मोबाइल छीने

जानकारी के मुताबिक, करीब चार से पांच लोग ट्रेन पर चढ़े और कई यात्रियों से नकदी और दो से मोबाइल लूटकर फरार हो गए. कहा जा रहा कि, ट्रेन करीब 25 मिनट तक रुकी रही. लेकिन, सुरक्षाकर्मी बचाव के लिए नहीं पहुंचे. इसके बाद ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर जीआरपी में शिकायत करने कई यात्री पहुंचे. लेकिन, इस दौरान यात्रियों को डांट-फटकार कर भगा दिया गया. इसके बाद यात्रियों ने रेल मदद पर इसकी शिकायत की. इतना ही नहीं घटना की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भी पत्र के जरिये दी.

रेल थानेदार से मांगा गया स्पष्टीकरण

इधर, घटना की सूचना पर मामले की जांच के लिए रेल एसपी वीणा कुमारी ने डीआईयू गठित किया और रिपोर्ट तलब किया. रेल थानेदार रंजीत कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. यात्रियों के मुताबिक, ढोली स्टेशन के आउटर पर पूर्वांचल एक्सप्रेस शनिवार रात तीन बजे 25 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. अपराधियों ने वैक्यूम कर पूरी घटना को अंजाम दिया. लेकिन, इस पूरे घटना के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी नहीं पहुंचे. वहीं, जब यात्रियों का आक्रोश भड़का तो सुरक्षाकर्मी पहुंचे और वैक्यूम ठीक कर ट्रेन आगे बढ़ाई गई.

Also Read: Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून फिर होगा मेहरबान, पटना समेत कई जिलों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel